Friday, October 16, 2009

ए खुदा आ देख तेरे स्वर्ग पे किसकी बुरी नजर लगी है,
जो इंसानियत डुबाये वो तेरा ही आदमी है॥

सच है के तेरे इन्सान ने यहाँ बड़ी तरक्की की है,
प्रकृति को सता के इसने मौत अपनी पक्की की है॥
इसका सफर जहा में अब यु ही कटता रहेगा,
जिन दो पाटो में पिसेगा वो उसकी ख़ुद की चक्की ही है॥

भयभोर हो जहा में मैया गंगा पुकारती है,
स्वर्ग से इस धारा पे लाया अब कहा वो भागीरथी है॥
अब मौन हो यहाँ पे सब कुछ वो सह रही है,
किस किस के पाप धोये यहाँ सब तो पापी ही है॥

अधर्म इस धारा पे अब कोढ़ हो रहा है,
इंसान और पापी हर और हो रहा है॥
गाँधी, नेहरू, भगत सिंह अब है बिसरी हुई सी यादें,
मेरे देश का हर नेता अब चोर हो रहा है॥

ए खुदा आ देख तेरे स्वर्ग पे किसकी बुरी नजर लगी है,
जो इंसानियत डुबाये वो तेरा ही आदमी है॥

No comments:

Post a Comment